जया बच्चन की जीवनी





जया बच्चन के बारे में

नाम श्रीमती जया बच्चन
निर्वाचन क्षेत्रउत्तर प्रदेश
जन्मतिथि9 अप्रैल 1948
जन्म स्थानजबलपुर (मध्य प्रदेश)
राजनीतिक संबद्धतासमाजवादी पार्टी
पितास्व. श्री तरूण कुमार भादुरी
माताश्रीमती इंदिरा भादुरी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
जीवनसाथीश्री अमिताभ बच्चन
संतानएक बेटा और एक बेटी
शिक्षासेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से एसएससी, स्नातक और फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
व्यवसायअभिनेत्री
श्रीमती जया बच्चन
जया बच्चन समाजवादी पार्टी की एक भारतीय राजनेत्री हैं। राजनेत्री होने के साथ में वह एक सफल अभिनेत्री भी हैं। जया बच्चन का जन्म 10 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था। इनके पिता तरूण कुमार भादुरी एक बंगाली लेखक थे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल में ही हुई और फिर स्नातक करने के लिए वह फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे चली गईं। 3 जून सन् 1973 को इन्होंने अभिनेता अमिताभ बच्चन से विवाह कर लिया जिनसे इनकी दो संतानें, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन, हुईं। जया को आठ बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

जया बच्चन का राजनीतिक जीवन

फिल्मों में काफी भूमिकाएं निभाने के बाद जया बच्चन ने समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रखने का फैसला लिया और समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सदस्या बनीं। साल 2004 में समाजवादी पार्टी को राज्यसभा में रिप्रेजेन्ट करने की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई थी। पार्टी में काफी बेहतरीन भूमिका निभाने के बाद इनको जून 2006 में दूसरी बार जुलाई 2010 तक के राज्यसभा में भेज दिया गया। जया बच्चन सन् 2012 मे फिर से निर्वाचित हुईं और अगले 6 सालों यानी 2018 तक समाजवादी पार्टी को राज्य सभा में रिप्रेजेंट करने की जिम्मेदारी इन्हीं को सौंपी गई।

जया बच्चन पर विवाद

साल 2008 में फिल्म “द्रोणा” के संगीत लॉन्च के दौरान जया द्वारा दिए गए भाषण की महाराष्ट्र में काफी आलोचना की गई थी। शिव सेना के संसद सदस्य संजय राऊत ने कहा था कि अगर जया बच्चन अपने कहे गए शब्दों के लिए माफी नहीं माँगतीं तो हम उनकी फिल्म रिलीज होने पर रोक लगा देगें।
Last Updated on September 26, 2018