आनंद शर्मा की जीवनी



आनंद शर्मा के बारे में

पूरा नाम आनंद शर्मा
जन्म तिथि 5 जनवरी, 1953
पजन्म स्थान शिमला, हिमाचल प्रदेश
पिता का नाम स्वर्गीय श्री पी.ए शर्मा .
माता का नाम श्रीमती प्रभा रानी शर्मा
राजनीतिक दलकांग्रेस
इनके महत्वपूर्ण पद संसद सदस्य (राज्यसभा) (3 अप्रैल 2016 को कार्यालय संभाला), वाणिज्य और उद्योग मंत्री ( 22 मई 2009 - 26 मई 2014 तक कार्यरत रहे)
शिक्षा आरपीसीएसडीबी कॉलेज, शिमला से बीए और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला के कानून विभाग से एलएलबी
व्यवसाय वकील
आनंद शर्मा का जन्म 5 जनवरी, 1953 को श्रीमती प्रभा रानी शर्मा और स्वर्गीय श्री पी.ए शर्मा के यहाँ शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। अपने राजननीतिक कैरियर के दौरान ये कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।
वर्तमान में आनंद शर्मा को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के विदेश मामलों के विभाग का अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही राज्यसभा के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी हैं। आनंद शर्मा पूर्व यूपीए सरकार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं। ये राज्यसभा में विदेश और आर्थिक मामलों में लगातार मोदी सरकार को घेरते रहे हैं।

अंतिम 06 फरवरी 2019 को अपडेट किया गया