इछावर (मध्य प्रदेश) विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2018





इछावर विधानसभा निर्वाचन


इछावर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की एक सीट है। ये विदिशा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो भोपाल इलाके में पड़ता है। इछावर राजधानी भोपाल से 57 किमी की दूरी पर स्थित है। यह सीट बीजेपी का गढ़ है, हालांकि 2013 के चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इछावर के बारे में एक और बात खास है। कहा जाता है कि जो मुख्यमंत्री इछावर का दौरा करता है उसको कुर्सी गंवानी पड़ती है। और इतिहास भी कुछ ऐसा ही बताता है।
इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकता हैं कि खुद सीएम शिवराज सिंह बतौर सीएम रहते इसके इलाके में नहीं आए हैं। बता दें इछावर के मिथक को तोड़ने का प्रयास कई मुख्यमंत्री कर चुके हैं, लेकिन जितने भी मुख्यमंत्रियों ने यहां कदम रखा उन सभी को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इस मिथक को तोड़ने के लिए 15 नवंबर, 2003 को आयोजित सहकारी सम्मेलन में शामिल होने इछावर पहुंचे थे। इसके बाद मध्य प्रदेश में हुए चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इछावर के मिथक को तोड़ने की कोशिश मुख्यमंत्री डॉ. कैलाश नाथ काटजू ने भी की थी। काटजू 12 जनवरी 1962 को विधानसभा चुनाव के एक कार्यक्रम में भाग लेने इछावर आए थे और इसके बाद 11 मार्च 1962 को हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस हार गई और डॉ. कैलाश नाथ काटजू को अपनी सत्ता से हांथ धोना पड़ा।
वहीं 1 मार्च 1967 को द्वारका प्रसाद मिश्र भी इछावर आए थे और 7 मार्च 1967 को हुए नए मंत्रिमंडल के गठन से उपजे असंतोष के चलते मिश्र को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शैलेंद्र रमेश चन्द्र पटेल (कांग्रेस) ने 74704 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। दूसरा स्थान 73960 वोटों के साथ कर्ण सिंह कन्हैयालाल (बीजेपी) को मिला। तीसरा स्थान 2246 वोटों के साथ शैलेंद्र रामचरण पटेल (निर्दलीय) का रहा। 1989 वोटों के साथ नोटा को चौथा स्थान को मिला।

चुनाव में कुल 160248 मत पड़े थे। कुल 84.71 प्रतिशत मतदान हुआ


इछावर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

इछावर विधानसभा चुनाव के विजेता और उप-विजेता विधायकों की अबतक की सूची

वर्षविधानसभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविजेता उम्मीदवारों का नामलिंगपार्टी
1977235इछावरनारायण प्रसाद गुप्तापुरुषजेएनपी
1980235इछावरहरि चरण वर्मापुरुषकांग्रेस (आई)
1985235इछावरकरण सिंह कन्हैयालालपुरुषबीजेपी
1990235इछावरकरण सिंह वर्मापुरुषबीजेपी
1993235इछावरकरण सिंह वर्मापुरुषबीजेपी
1998235इछावरकरण सिंह वर्मापुरुषबीजेपी
2003145इछावरकरण सिंह वर्मापुरुषबीजेपी
2008158इछावरकरण सिंह वर्मापुरुषबीजेपी
2013158इछावरशैलेंद्र रमेश चंद्र पटेलपुरुषकांग्रेस
Last Updated on November 27, 2018