बीना (मध्य प्रदेश) विधानसभा निर्वाचन 2018





बीना विधानसभा चुनाव


बीना सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट कहलाती है तथा 1998 से यहां बीजेपी लगातार जीतते आ रही है। महेश राय के पहले इस सीट पर बीजेपी के विनोद पंथी जीतकर आए थे। यहाँ पर विधायक महेश राय हैं। इस बार के चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी टक्कर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस सीट पर जातीय समीकरण का भी खासा असर है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के वोटरों की संख्या अन्य वर्गों से अधिक है। अहिरवार, खंगार, खटीक, चढ़ार, पंथी, बाल्मीकि, धानक और अन्य पिछडा वर्ग चुनाव में निर्णायक होते हैं।
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर महेश राय (बीजेपी) ने 61356 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 18769 वोटों के अंतर से हराया। दूसरा स्थान (42587) वोटों के साथ निर्मला सप्रे (कांग्रेस) को मिला था। तीसरा स्थान (10427) वोटों के साथ अहिरवार नरेश कुमार (बीएसपी) का रहा। (1620) वोटों के साथ नोटा को चौथा स्थान को मिला।

बीना (एससी) विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

बीना (एससी) विधानसभा चुनाव के विजेता और उपविजेता विधायकों की अबतक की सूची

वर्षविधानसभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविजेता उम्मीदवारों का नामलिंगपार्टी
1962182बीनाभागीरथ रामदयालपुरुषजेएस
1967185बीनाबी. के. पटेरियापुरुषकांग्रेस
1972185बीनाडालचंद भगवान दासपुरुषकांग्रेस
197735बीनाभागीरथ बलगैय्यापुरुषजेएनपी
198035बीनाअरविंद भाईपुरुषकांग्रेस (आई)
198535बीनासुधाकर बापटपुरुषबीजेपी
199035बीनासुधाकर बापटपुरुषबीजेपी
199335बीनाप्रभु सिंह ठाकुरमहिलाकांग्रेस
199835बीनासुधाकर बापटपुरुषबीजेपी
200335बीनासुशीला राकेश सिरोठियामहिलाबीजेपी
200835बीना (एससी)डॉ श्रीमती विनोद पंथीमहिलाबीजेपी
201335बीना (एससी)महेश रायपुरुषबीजेपी
Last Updated on November 26, 2018