भोजपुर (मध्य प्रदेश) विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2018





भोजपुर विधानसभा निर्वाचन


भोजपुर विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की एक सीट है। ये विदिशा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो भोपाल इलाके में पड़ता है। ये राजधानी भोपाल से ज्यादा दूर नहीं है। भोजपुर, राजा भोज के बनाए प्रसिद्ध शिव मंदिर और विशाल शिवलिंग के लिए विश्व विख्यात है। इस विधानसभा क्षेत्र की एक और बड़ी पहचान औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप है। यहां पर कुल 2 लाख 18 हजार 195 मतदाता हैं।
इस सीट का कभी पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता स्व. सुंदरलाल पटवा प्रतिनिधित्व करते थे। बता दें कि सुंदरलाल पटवा यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं। अब उनके भतीजे सुरेंद्र पटवा विधायक हैं। लंबे समय से इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा है। सुरेंद्र पटवा वर्तमान में संस्कृति और पर्यटन मंत्री भी हैं। 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को हराया था। पटवा को जहां 80491 वोट मिले थे तो वहीं पचौरी को 60342 वोट मिले थे। पटवा ने पचौरी को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
बता दें कि पचौरी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा था। 2013 के चुनाव से पहले एक बार उन्होंेने भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हेंा हार का सामना करना पडा था। वे पांच बार राज्यरसभा के सदस्य रह चुके हैं।
2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी सुरेंद्र पटवा को जीत मिली थी। पटवा को जहां 42960 वोट मिले थे, तो वहीं राजेश पटेल को 29294 वोट मिले थे। पटवा ने राजेश पटेल तो 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता थी, लेकिन 1985 में जब सुंदरलाल पटवा यहां से पहली बार चुनाव लड़े, उसके बाद यहां कांग्रेस सिर्फ 2003 में ही चुनाव जीत पाई है। 1967 में अस्तित्व में आई इस विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस की जीत हुई। कांग्रेस के गुलाबचंद ने इस चुनाव में जीत हासिल की। गुलाबचंद यहां से लगातार दस साल विधायक रहे। लेकिन 1985 के बाद इस सीट पर पटवा परिवार का कब्जा हो गया।
इस इलाके में विस्तार की रफ़्तार बहुत धीमी है। यहां पर बिजली, रोजगार, सड़क और पानी की समस्या है। औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप होने के बाद भी यहां स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता।
2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 158492 मत पड़े थे। कुल 72.64 प्रतिशत मतदान हुआ

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

भोजपुर विधानसभा चुनाव के विजेता और उप-विजेता विधायकों की अबतक की सूची

वर्षविधानसभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविजेता उम्मीदवारों का नामलिंगपार्टी
1967221भोजपुरगुलाबचंदपुरुषकांग्रेस
1977245भोजपुरपराब चंद लख्मीचंदपुरुषजेएनपी
1980245भोजपुरशालीग्रामपुरुषबीजेपी
1985245भोजपुरसुंदर लाल पटवापुरुषबीजेपी
1990245भोजपुरसुंदर लाल पटवापुरुषबीजेपी
1993245भोजपुरसुंदर लाल पटवापुरुषबीजेपी
1998245भोजपुरसुंदर लाल पटवापुरुषबीजेपी
2003155भोजपुरराजेश पटेलपुरुषकांग्रेस
2008141भोजपुरसुरेंद्र पटवापुरुषबीजेपी
2013141भोजपुरसुरेंद्र पटवापुरुषबीजेपी
Last Updated on November 27, 2018