मोहला मानपुर (छत्तीसगढ़)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव


मोहला-मानपुर (एसटी) विधानसभा सीट छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले की एक सीट है। इस विधानसभा सीट में मतदाताओं की कुल संख्या 144100 है। मोहला- मानपुर विधानसभा सीट परिसीमन के बाद वर्चस्व में आई। इस सीट के बनने के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस की जीत होती आई है।2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर तेज कुंवर गोवर्धन नेताम (कांग्रेस) ने 42648 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी। वही भाजपा उम्मीदवार भोजेश शाह मांडवी को 41692 वोट मिले थे।कांग्रेस के तेज नेताम ने बीजेपी के भोजेश शाह को मात्र 956 वोटों से मात दी थी।

मोहला मानपुर विधानसभा चुनाव 2018:कांग्रेस की तरफ से इंद्रशाह मंडावी जबकि भाजपा की तरफ से कंचनमाला भूआर्य मैदान में उतरे है।

पिछले चुनाव में कुल 116073 वोट पड़े थे। कुल 80.55% मतदान हुआ था




मोहला मानपुर (छत्तीसगढ़)विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

मोहला मानपुर (छत्तीसगढ़)विधानसभा चुनावों में अब तक के विजेता और उपविजेता विधायकों की सूची

वर्षविधान सभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविधान सभा का प्रकारविजेतालिंगदलवोटउपविजेतालिंगदलवोट
200878मोहला मानपुर(एसटी)श्री शिवराज सिंह उसरेपुरुषकांग्रेस43890दरबार सिंह मांडवीपुरुषबीजेपी37449
201378मोहला मानपुर(एसटी)तेजकुंवर गोवर्धन नेतामपुरुषकांग्रेस42648भोजेश शाह मांडवीपुरुषबीजेपी41692
Last Updated on November 11, 2018