कुरवाई (मध्य प्रदेश) विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2018





कुरवाई विधानसभा निर्वाचन


कुरवाई (एससी) विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की एक सीट है। ये सागर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो भोपाल इलाके में पड़ता है। यह सीट 1977 से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। कुरवाई सीट 1957 में असतित्व में आई। यहां पर दलित और मुस्लिम वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता आया है।
1957 में हुए चुनाव में कांग्रेस के तख्तमल ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर 13 बार चुनाव हुआ है। जिसमें से 4 बार कांग्रेस को, 6 बीजेपी को, जबकि 2 बार भारतीय जनसंघ को और 1 बार जनसंघ पार्टी को जीत मिली है। पिछली 3 बार से इस सीट पर बीजेपी ही जीतती आई है। कांग्रेस को आखिरी बार 1998 में जीत मिली थी।
2013 के चुनाव में बीजेपी के वीर सिंह पंवार ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के पानभाई को हराया था। वीरसिंह को जहां 65003 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के पानभाई के 60922 वोट मिले थे। 2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार बीजेपी के हरि सिंह साप्रे ने जीत हासिल की थी, उन्होंने कांग्रेस की माया देवी पंचम को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।
चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन जीत हासिल करने के बाद वे अपने वादों को भूल जाते हैं। कुछ ऐसा ही इस इलाके के साथ भी है, क्योंकि विकास के मामले में ये क्षेत्र पिछड़ा हुआ है। यहां बेरोगजारी बड़ी समस्या है। जिसके कारण यहां के लोगों में मौजूदा विधायक के प्रति नाराजगी है।

2013 के चुनाव में कुल 140270 मत पड़े थे। कुल 70.96 प्रतिशत मतदान हुआ


कुरवाई (एससी) विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

कुरवाई (एससी) विधानसभा चुनाव के विजेता और उप-विजेता विधायकों की अबतक की सूची

वर्षविधानसभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविजेता उम्मीदवारों का नामलिंगपार्टी
195724कुरवाई तख्तमलपुरुषकांग्रेस
1962225कुरवाई तख्तमल लुनकरमपुरुषकांग्रेस
1967229कुरवाई के. कुमारपुरुषबीजेएस
1972229कुरवाई अवध नारायणपुरुषबीजेएस
1977246कुरवाई (एससी) राम चरण लालपुरुषजेएनपी
1980246कुरवाई (एससी) पान बाईमहिलाकांग्रेस (आई)
1985246कुरवाई (एससी) श्यामलाल शंकरलालपुरुषबीजेपी
1990246कुरवाई (एससी) श्याम लालपुरुषबीजेपी
1993246कुरवाई (एससी) चिरौंजी लाल सोनकरपुरुषबीजेपी
1998246कुरवाई (एससी) रघुवीर सिंहपुरुषकांग्रेस
2003156कुरवाई (एससी) श्यामलाल पंथीपुरुषबीजेपी
2008146कुरवाई (एससी) हरि सिंह सपरेपुरुषबीजेपी
2013146कुरवाई (एससी) वीर सिंह पंवारपुरुषबीजेपी
Last Updated on November 27, 2018