गोविंदपुरा (मध्य प्रदेश) विधानसभा निर्वाचन चुनाव 2018





गोविंदपुरा विधानसभा निर्वाचन


गोविंदपुरा विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के भोपाल जिले की एक सीट है। ये भोपाल लोकसभा सीट का हिस्सा है, जो भोपाल इलाके में पड़ता है। यहां के 50 फीसदी वोटर्स पिछड़ी जाति से है। ये बीजेपी के परंपरागत वोटर हैं। इस सीट पर पिछले 44 साल से एक ही उम्मीदवार जीतते आ रहा है। अगर कहें कि ये सीट किसी पार्टी नहीं बल्कि एक खास नेता का गढ़ है तो गलत नहीं होगा। बीजेपी के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर पिछले 44 साल से इस सीट से विधायक हैं। वह रिकॉर्ड 10 बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं। आपको बता दें बाबू लाल गौर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल गौर ने कांग्रेस के गोविंद गोयल को 70 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

इससे पहले 2008 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार विभा पटेल को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। बाबूलाल गौर राज्य के सीएम की कुर्सी तक तो पहुंचे लेकिन इस क्षेत्र का विकास कराने में वह पीछे रह गए। आज भी यहां सड़क, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसे मुद्दों पर ही चुनाव लड़े जाते हैं।
बाबूलाल गौर विकास का दावा तो करते हैं लेकिन अपने विधानसभा में विकास की उपलब्धियों के नाम पर केंद्र सरकार की योजनाएं ही हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस यहां बाबूलाल के सामने आज तक कोई ऐसा मजबूत उम्मीदवार खड़ा नहीं कर पाई, जो उन्हें चुनौती दे सके।

2013 के चुनाव में कुल 182783 मत पड़े थे। कुल 61.53% मतदान हुआ


गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा और पूर्व विधायक

गोविंदपुरा विधानसभा चुनाव के विजेता और उप-विजेता विधायकों की अबतक की सूची

वर्षविधानसभा संख्याविधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामविजेता उम्मीदवारों का नामलिंगपार्टी
196723गोविंदपुराके. एन. प्रधानपुरुषकांग्रेस
197223गोविंदपुरामोहनलाल अस्थानापुरुषकांग्रेस
197725गोविंदपुरालक्ष्मी नारायण शर्मापुरुषजेएनपी
198025गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
198525गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
199025गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
199325गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
199825गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
200325गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
200824गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
201324गोविंदपुराबाबूलाल गौरपुरुषबीजेपी
Last Updated On November 27, 2018